Wednesday, December 10, 2008

हर कोई होकर भी मेरे ,

घर में इतना सूनापन क्यूँ ..

हर ताल मिलकर भी मेरे ,

गीत में साज की कमी क्यूँ ..

Tuesday, October 21, 2008

कही न कही कुछ बातें है जिसकी ,
ख़बर न तुझे है न मुझको पता है ..
मगर ज़रूर असर दोनों पर है ..
यह तन्हाई इसीकी निशानी है कि ,
कोई अब भी कही नाराज़ है ..
BOY FRIENDS...
People who give surprises,shocks,tears,joy and leave us with sleepless nights..
And I had three in this sense..!
Still I remember those fearful and wonderful moments..
Each of them were absolutely different..
Chemistry, when I did pregraduation..
Statistics, when I did graduation..
Design and analysis of algorithms,when I did masters..
Hey...
I really miss you..
दिल से मैंने तुमे कभी नही निकला ..
ख़ुद तुम चले गए थे ..
यह भी न जाना कि दिल तोड़कर जा रहे हो ..
क्यों कि तुमने कभी मुड़कर नही देखा ..
और देखते तो भी क्या जानोगे ॥
दिल के खून की रंग तो नही होता ..!
मैंने तुमे देखा तो यूँ
मुझको लगा की तुम मेरे ही हो ..
मेरे ही हो ..
तेरी कसम यह न मुझे
पहले कभी न लगा है सनम ..
न लगा है सनम ..
दिन को मैं कह्दूं आज रात ,
न मनो तो रूढू तुमसे आज
पास आओ तो कहदुं पहली बार ,
दिल में जो है एक बात ..
The hands of past
gave me a gift...
And I decided to die...
The eyes of future
gave me a look...
And I decided to live...
The difference between the two,
I realized through my life...

Those words unspoken...

the feeling that can't be explained...

Those sweet moments I never had...

That's what I have for you....