Tuesday, February 24, 2009

वक्त के साथ जिंदगी बदलती रहेगी ,यह तो मैंने जाना था ..मगर इसतरह हर पल किसीके इन्दज़ार लाएगी ये तो मै अभी जान गई हूँ ..

आपसे मिलकर ,बातें करके ,साथ रहकर मैं क्या से क्या हो गई हूँ !

आपके साथ जन्नत हो गई हूँ ..

आपके बिना एक दुआ बन गई हूँ ..

Wednesday, December 10, 2008

हर कोई होकर भी मेरे ,

घर में इतना सूनापन क्यूँ ..

हर ताल मिलकर भी मेरे ,

गीत में साज की कमी क्यूँ ..

Tuesday, October 21, 2008

कही न कही कुछ बातें है जिसकी ,
ख़बर न तुझे है न मुझको पता है ..
मगर ज़रूर असर दोनों पर है ..
यह तन्हाई इसीकी निशानी है कि ,
कोई अब भी कही नाराज़ है ..
BOY FRIENDS...
People who give surprises,shocks,tears,joy and leave us with sleepless nights..
And I had three in this sense..!
Still I remember those fearful and wonderful moments..
Each of them were absolutely different..
Chemistry, when I did pregraduation..
Statistics, when I did graduation..
Design and analysis of algorithms,when I did masters..
Hey...
I really miss you..
दिल से मैंने तुमे कभी नही निकला ..
ख़ुद तुम चले गए थे ..
यह भी न जाना कि दिल तोड़कर जा रहे हो ..
क्यों कि तुमने कभी मुड़कर नही देखा ..
और देखते तो भी क्या जानोगे ॥
दिल के खून की रंग तो नही होता ..!
मैंने तुमे देखा तो यूँ
मुझको लगा की तुम मेरे ही हो ..
मेरे ही हो ..
तेरी कसम यह न मुझे
पहले कभी न लगा है सनम ..
न लगा है सनम ..
दिन को मैं कह्दूं आज रात ,
न मनो तो रूढू तुमसे आज
पास आओ तो कहदुं पहली बार ,
दिल में जो है एक बात ..
The hands of past
gave me a gift...
And I decided to die...
The eyes of future
gave me a look...
And I decided to live...
The difference between the two,
I realized through my life...